धमतरी छत्तीसगढ़ : रामनवमी पर्व में शामिल हुए सोनू नेताम पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हत्यारों की तलाश में पुलिस पिछले पांच दिनों से मशक्कत कर रही थी,फिलहाल हत्यारा पुलिस हिरासत में है।
Dhamtari Chhattisgarh: Sonu Netam,




NBL, 19/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Dhamtari Chhattisgarh: Sonu Netam, who attended the Ram Navami festival, was attacked and killed by unknown people with a knife. The police was trying hard for the last five days in search of the killers, at present the killer is in police custody.
धमतरी: रामनवमीं पर्व के दिन निकली जुलूस में संबलपुर निवासी युवक सोनू नेताम 20 वर्ष पर चाकू से हमलाकर अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दिया था। पुलिस हत्यारों को ढूंढने पिछले पांच दिनों से हाथपांव मार रही थी, पढ़े विस्तार से..।
काफी मशक्कत के बाद हत्यारे पुलिस पकड़ में आई है। 15 अपै्रल को एसपी कार्यालय में सोनू नेताम हत्याकांड का खुलासा एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा किया जाएगा। फिलहाल हत्यारा पुलिस हिरासत में है।
छह युवकों में से हत्या में शामिल कितने युवक है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अपै्रल रामनवमीं के दिन धमतरी शहर में रात करीब 10 से 11 बजे जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास संबलपुर निवासी सोनू नेताम 20 वर्ष पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
उनके दोस्तों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। हत्यारों तक पहुंचने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के आठ टीम लगातार शहर के 70 से अधिक लोगों से पूछताछ, मोबाइल खंगालने, सीसीटीवी फूटेज समेत अपराधिकत तत्वों से जुड़े लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चला।
आरोपित एक से अधिक..
शक के आधार पर शहर के एक वार्ड से करीब छह युवकों को पिछले तीन दिनों से उठाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो पुलिस को सफलता मिल गई। इन युवकों से कड़ाई से पूछताछ में हत्यारे पकड़ में आ गई है। हालांकि छह युवकों में से कितने युवक हत्या में शामिल है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। इधर पकड़े गए युवकों के स्वजन 14 अप्रल को सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर युवकों को छोड़ने की मांग की, तब जाकर पता चला कि इनमें से कुछ युवक ही सोनू नेताम के हत्या की है। एएसपी निवेदिता पाल ने कहा कि सोनू नेताम हत्याकांड के आरोपित पकड़ में आ गई है। 15 अपै्रल को हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। आरोपित एक से अधिक हो सकता है।