CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा….रायपुर, बिलासपुर सहित इस जिले में कई जगहों पर तड़के दबिश….100 से ज्यादा IT अफसर दबिश दे रहे….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…….

CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों के ठिकाने पर इनकम टैक्स का छापा….रायपुर, बिलासपुर सहित इस जिले में कई जगहों पर तड़के दबिश….100 से ज्यादा IT अफसर दबिश दे रहे….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…….

.......

रायपुर,22 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ के कोयला लोहा कारोबारियों के यहाँ दबिश पड़ी है।आयकर की कई टीमों ने रायपुर कोरबा रायगढ़ में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों पर दबिश दी है।रायपुर में वालफोर्ट सिटी, चौबे कॉलोनी शंकर नगर में व्यवसायियों के सुबह की शुरुआत आयकर टीम के अतिथि के रुप में आने से हुई है।कोरबा रायगढ़ बिलासपुर में भी टीम ने इसी अंदाज में दबिश दी है।आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया है कि छापा और सर्वे की यह संयुक्त कार्यवाही है। विस्तृत ब्यौरा दोपहर बाद हासिल होने की संभावना है।

 

खबर यह भी आ रही थी कि रायपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों में टीम जा चुकी है और छापेमारी की कार्यवाही के बाद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। कोरबा में बिलासपुर और रायपुर इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने कारोबारी भगवान दास अग्रवाल और राजकुमार अग्रवाल के ठिकानों पर रेड किया है। सुबह के वक्त इनकम टैक्स के ऑफिसर कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड स्थित भगवान दास अग्रवाल सहित उनके कारोबारी भाई राजकुमार अग्रवाल के घर पहुचे। बताया जा रहा है रेड की इस कार्रवाई में बिलासपुर और रायपुर की सतुंक्त टीम शामिल है। सुबह सुबह हुए इस रेड में पिछले ढाई घंटे से अब भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। अफ़सर घर के अंदर इंक्वायरी कर रहे है, वही बाहर कोई भी कुछ भी बताने से बच रहा है।


इसी बीच आज सुबह रायपुर-बिलासपुर में भी इनकम टैक्स विभाग के दबिश देने की खबर आई है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक दो से तीन अलग-अलग कारोबारियों के ठिकाने पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है।

 

माना जा रहा है कि कोयला सम्बन्धित मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग की यह रेड पड़ी है। हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है, लेकिन रायपुर के कई प्रभावशाली कारोबारियों के ठिकाने तक इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची हुई है और दस्तावेजों के साथ साथ लेनदेन संबंधी जानकारियां जुटाई जा रही है।