खुल्ला सांड का आतंक VIDEO: पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला.... सांड ने पुलिसकर्मी पर किया पीछे से हमला.... सींगों पर उठाकर धड़ाम से रोड पर पटका... फिर जो हुआ.... देखें डरावना VIDEO.....

Video attack policeman viral social media Bullock hit behind on duty soldier jumped air scary

खुल्ला सांड का आतंक VIDEO: पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला.... सांड ने पुलिसकर्मी पर किया पीछे से हमला.... सींगों पर उठाकर धड़ाम से रोड पर पटका... फिर जो हुआ.... देखें डरावना VIDEO.....
खुल्ला सांड का आतंक VIDEO: पुलिसकर्मी पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला.... सांड ने पुलिसकर्मी पर किया पीछे से हमला.... सींगों पर उठाकर धड़ाम से रोड पर पटका... फिर जो हुआ.... देखें डरावना VIDEO.....

Video of attack on policeman viral social media

 

देश की राजधानी नई दिल्ली के दयालपुर इलाके में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कॉन्स्टेबल पर ड्यूटी के दौरान सांड ने जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया। नई दिल्ली में दयालपुर इलाके में एक आवारा सांड ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को उठाकर जोरदार तरीके से पटक दिया। इस अचानक और भयंकर हमले के बाद बैल जब आगे बढ़ा तो बाकी पुलिसकर्मी उसकी मदद को दौड़े। कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह शेरपुर चौक पर ड्यूटी पर थे। (Video of attack on policeman viral social media)

 

सांड ने सिपाही पर पीछे से वार किया और उन्हें हवा में उड़ा दिया। जमीन पर गिरने के बाद, ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद ज्ञान सिंह कुछ पलों के लिए सहम गए लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Video of attack on policeman viral social media)

 

लोगों का कहना है कि गनीमत है कि पुलिस के जवान को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। इस घटना को सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे ड्यूटी पर तैनात ज्ञान सिंह को सांड ने उठाकर पटक दिया है। यह घटना उस समय घटी जब वह अपने मोबाइल से किसी राहगीर की फोटो खींच रहे थे। गनीमत ये रही सांड ने पटकने के बाद उन पर हमला नहीं किया।(Video of attack on policeman viral social media)

 

(Video of attack on policeman viral social media)