वानर की हुई मौत, विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

वानर की हुई मौत, विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार
वानर की हुई मौत, विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

भीलवाड़ा। उपनगर पुर व्यास मोहल्ले में नीम के बालाजी के स्थान पर शनिवार सुबह एक वानर अचानक नीम के पेड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई, सूचना मिलते ही व्यास मोहल्ला वासियों ने विधि-विधान से वानर की शोभायात्रा निकाली एवं अंतिम संस्कार किया, व्यास मोहल्ला के अनिल गहलोत ने बताया कि आज सुबह नीम के पेड़ के नीचे वानर गिर गया था, जिसकी सुबह विधि विधान अनुसार गाँव मे शोभायात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया, मोहल्ले के कुन्दन शर्मा ने बताया कि जैसी ही वानर की सूचना मिली सभी अपने अपने कार्यो को छोड़कर एकत्रित हो गये, विजय सोनी, सुरेंद्र  सिंह, दिनेश शर्मा, गौरीशंकर जोशी, उमाशंकर वैष्णव, मुकेश शर्मा, जगपाल सिंह सहित सभी मोहल्ले के युवा सदस्य मौजूद थे।