गावों की विकास से ही राज्य का विकास गृह ग्राम धनगवां में उचित मूल्य की दुकान के भवन निर्माण भूमिपूजन के लिए पहुंचे पूर्व विधायक दिलीप लहरिया पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायत धनगवां में उचित मूल्य की दुकान के लिए भवन नहीं होने के कारण गांव वालों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था धनगवां सरपंच जितेंद्र टंडन के प्रयास से भवन के लिए फण्ड मिला और बिते दिनों भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करने पूर्व विधायक दिलीप लहरिया पहुंचे जहां उनके गांव वालो ने फूल मालाओ से स्वागत किया सरपंच जितेंद्र टंडन ने बताया की लहरिया जी के लगातार प्रयास से ही यह संभव हो पाया हैं उन्होंने ये भी बताया की पूर्व विधायक गांव के विकाश के लिए हर संभव सहयोग करते रहते हैं आपको बताते चले की ये दिलीप लहरिया का गृह ग्राम हैं यही से इनकी राजनीति की शुरुवात हुई थी इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी पंच उपसरपंच मोतीचंद कुर्रे सरपंच जितेंद्र टंडन और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे वही दिलीप लहरिया ने गांव वालो से बात करते हुए कहा की एक विकशित गांव से ही विकशित राज्य और देश का निर्माण किया जा सकता हैं जब तक गांव और गावो में रहने वाले किसान विकास की राह नहीं पकड़ेंगे तब तक कोई भी राज्य या कोई भी देश आगे नहीं बढ़ेगा