CG में मां-बेटे की मौत: पिकनिक मनाने गए थे, बच्चे को दूध पिलाने के दौरान हादसा, रिवर्स होती बस की चपेट में आ गए दोनों......

पिकनिक मनाने गई मां और बेटे की मौत हो गई. मां किनारे बैठ कर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. उसी समय एक बस रिवर्स होते हुए आई और मां व उसके बच्चे को कुचल दिया. दर्दनाक हादसा छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में हुआ. दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई. भिलाई से गरियाबंद देवी दर्शन के लिए गई सुमन साहू और उनका मासूम बेटा बस की चपेट में आ गया.

CG में मां-बेटे की मौत: पिकनिक मनाने गए थे, बच्चे को दूध पिलाने के दौरान हादसा, रिवर्स होती बस की चपेट में आ गए दोनों......
CG में मां-बेटे की मौत: पिकनिक मनाने गए थे, बच्चे को दूध पिलाने के दौरान हादसा, रिवर्स होती बस की चपेट में आ गए दोनों......

Mother-son death, hit by a reversing bus

 

Gariaband: पिकनिक मनाने गई मां और बेटे की मौत हो गई. मां किनारे बैठ कर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. उसी समय एक बस रिवर्स होते हुए आई और मां व उसके बच्चे को कुचल दिया. दर्दनाक हादसा छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में हुआ. दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई. भिलाई से गरियाबंद देवी दर्शन के लिए गई सुमन साहू और उनका मासूम बेटा बस की चपेट में आ गया.

 

कोहका निवासी धनेश्वरी उर्फ सुमन साहू (31 साल) अपने 6 माह के बेटे पूरवान साहू को दूध पिला रही थी. अचानक बस के ड्राइवर ने बस को रिवर्स कर दिया. ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस ने सुमन व उसके बच्चे को चपेट में ले लिया. बस का पिछला पहिया सुमन व उसके बच्चे के ऊपर से गुजर गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.