CG - 5 महिलाएं और युवक गिरफ्तार: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में किए थे ये बड़ा कांड, होटल से पकड़ाए, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान......
5 women and youth arrested committed crime in Pandit Pradeep Mishra Shiv Mahapuran Katha




5 women and youth arrested for committed crime in Shiv Mahapuran Katha of Pandit Pradeep Mishra
रायपुर: कथावाचक प्रदीप मिश्रा महाराज के शिव महापुराण कथा में भीड़ का फायदा उठाकर 03 अलग-अलग महिला श्रद्धालुओं के गले में पहने सोने की चैन चोरी करने वाले 5 महिलाओ और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित वेलकम होटल में आरोपीगण रुके हुए थे। दिनांक 13.08.2024 को थाना राखी क्षेत्रांतर्गत ग्राम गनौद/खरखराडीह में कथावाचक प्रदीप मिश्रा महाराज की शिव महापुराण कथा आयोजित हुई थी।
आरोपियों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर 03 अलग - अलग महिला श्रद्धालुओं के गले में पहने सोने की चैन को चोरी कर लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों सहित होटल, लॉज एवं ढ़ाबों की भी चेकिंग की जाकर अज्ञात आरोपी की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्य थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित वेलकम होटल को चेक कर रहे थे। होटल में उ.प्र. के कुछ व्यक्ति रूके थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में 03 नग सोने का चैन रखा होना पाया गया।
चैन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों द्वारा ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित कथावाचक प्रदीप मिश्रा महाराज के कार्यक्रम में अलग - अलग 03 महिलाओं के गले से सोने की चैन को चोरी करना बताया गया। जिस पर व्यक्तियों के कब्जे से 03 नग सोने की चैन बरामद कर थाना राखी में कार्यवाही किया जा रहा है ।
आरोपियों की लिस्ट
01. अरविंद कुमार पिता राम नवल उम्र 24 वर्ष निवासी महूल सहराना थाना पवई जिला आजमगढ (उ.प्र.)।
02. पूजा देवी पति अनिल कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी बलुवा मुबारकपुर थाना बलुवा जिला आजमगढ़ (उ०प्र०)।
03. सुनीता देवी पति नितीश कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी पिपरिया थाना बिलरिया जिला आजमगढ (उ०प्र०)।
04. सपना देवी पति राजू चमार उम्र 30 वर्ष निवासी साकिनान बलूवा थाना बिलरिया गंज जिला आजमगढ (उ.प्र.)।
05. आशादेवी पति राधे कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी बलूवा थाना बिलरिया गंज जिला आजमगढ (उ.प्र.)।
06. कौशिल्या देवी पति भोले उम्र 58 वर्ष निवासी महूवार थाना कोपा जिला मउ (उ.प्र.)।