CG- CMO को नोटिस: आवास योजना में लापरवाही... सीएमओ को शो काॅज नोटिस जारी....

Chhattisgarh News, Show cause notice to CMO on negligence in housing scheme आवास योजना में लापरवाही पर सीएमओ को शो काॅज नोटिस

CG- CMO को नोटिस: आवास योजना में लापरवाही... सीएमओ को शो काॅज नोटिस जारी....
CG- CMO को नोटिस: आवास योजना में लापरवाही... सीएमओ को शो काॅज नोटिस जारी....

Chhattisgarh News, Show cause notice to CMO on negligence in housing scheme

 

बिलासपुर। मल्हार नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार बंजारे को आवास योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज उन्हें नोटिस जारी कर 1 फरवरी को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पात्र लोग मल्हार में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा एवं आवास के लिए आवेदन किये हुए हैं। वे सब आज सामूहिक रूप से साप्ताहिक जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। नगरपालिका के सीएमओ का दायित्व है कि वे नगर पंचायत स्तर पर आवष्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कराकर जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करें। किन्तु राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना में उनके द्वारा लापनवाही एवं शिथिलता बरती गई।