CG- 21 साल की युवती ने लगाई फांसी: शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेमी संग भागी दुल्हन, फिर जो हुआ, नर्सरी में की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

CG- 21 year old girl hanged herself: 15 days after marriage, the bride ran away with her lover, what happened next, committed suicide in the nursery, lover arrested

CG- 21 साल की युवती ने लगाई फांसी: शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेमी संग भागी दुल्हन, फिर जो हुआ, नर्सरी में की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार
CG- 21 साल की युवती ने लगाई फांसी: शादी के कुछ दिन बाद ही प्रेमी संग भागी दुल्हन, फिर जो हुआ, नर्सरी में की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

21 year old girl committed suicide, lover arrested

बलौदाबाजार: युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा मृतिका को चरित्र शंका पर लगातार मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता था. प्रताडना से तंग आकर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था. गिधौरी थाना क्षेत्र का मामला है। मृतिका प्रीति उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नवीन अमलीडीह द्वारा ग्राम कुम्हारी के नर्सरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दिया गया था। रिपोर्ट पर थाना गिधौरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच तस्दीक में लिया गया।

जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें पता चला कि मृतिका की मई 2024 में रीति रिवाज के साथ समाज के ही एक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही मृतिका प्रीति अपने मायके आई थी. इसी बीच वह दिनांक 10.07.2024 को रात्रि में घर से भागकर आरोपी राजू के साथ चली गई तथा उसी के साथ रहने लगी। आरोपी राजू, प्रीति के चरित्र पर शंका करते हुए उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। 

इसी प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। मृतिका के परिजनों के कथन एवं मर्ग जांच कार्यवाही पश्चात आरोपी राजू के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र 188/2024 धारा 108 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक के.सी.दास, प्रधान आरक्षक मानिक राम, आरक्षक राकेश पाटले की टीम द्वारा आरोपी राजू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।