CG - 7 साल की मासूम अंजनी को मिली पुलिस की नौकरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सौपा नियुक्ति आदेश, परिवार में छाई खुशियां, जानिए क्या है पूरा मामला....
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सात साल की बच्ची को पुलिस की नौकरी मिली है. यह सुनकर हर कोई दंग है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने बच्ची को नियुक्ति पत्र भी दे दिया है. खुद दुर्ग के एसपी रामगोपाल गर्ग ने यह नियुक्ति पत्र बच्ची को सौंपा है.




दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सात साल की बच्ची को पुलिस की नौकरी मिली है. यह सुनकर हर कोई दंग है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने बच्ची को नियुक्ति पत्र भी दे दिया है. खुद दुर्ग के एसपी रामगोपाल गर्ग ने यह नियुक्ति पत्र बच्ची को सौंपा है.
दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने आज 7 साल की मासूम अंजनी भट्ट को बाल आरक्षक के पद पर नौकरी का नियुक्ति आदेश प्रदान किया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अबोध बालिका अंजनी से आत्मीयता के साथ बातचीत कर उसका हाल जाना. बता दें कि बाल आरक्षक के रुप में भर्ती की गई बच्ची के पिता की असामयिक निधन के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति दी गई है.
बता दें कि अंजनी भट्ट आज अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी, बच्ची को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बालक के सिर पर हाथ फेरा और उसे बताया कि अब आप भी पुलिस बन गए हो. उनके आत्मीय व्यवहार और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए अंजनी के स्वजनों ने भी आभार जताया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक अतुल भट्ट के आकस्मिक निधन पर परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना दी और परिवार को किसी भी प्रकार की आवश्यकता में दुर्ग पुलिस से सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वास्त किया.
बता दें कि अंजनी भट्ट की अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी होते ही परिवार ने ख़ुशी जाहिर की है. साथ ही दुर्ग पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही जल्द कर नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार भी प्रकट किया है.