G20 Summit in CG : नवा रायपुर में G20 FWG की बैठक शुरू, 65 से ज्यादा प्रतिनिधि हुए शामिल, विदेशी मेहमान छत्तीसगढ़ की संस्कृति से होंगे रूबरू...
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत G20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है।




रायपुर। भारत की G20 अध्यक्षता के तहत G20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गई है। नवा रायपुर के निजी होटल में बैठक चल रही है। इस बैठक में 65 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक से पहले प्रतिनिधियों ने बोटिंग का मजा लिया फिर होटल में आयोजित योगा सत्र में शामिल हुए। भारत के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना अध्यक्षता कर रही हैं। G20 के सदस्य राष्ट्र, आमंत्रित देश सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन के प्रतिनिधि शामिल है।
आपको बता दें G20 के सदस्य देशों को पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। डेलीगेट्स के समक्ष आज पुरखौती मुक्तांगन में कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। दिन और रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा। वहीं 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा।
G20 में ये देश है शामिल
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।