CG की मशहूर मॉडल की गला काटने की धमकी: एक्स रोडीज को कन्हैयालाल की तरह जान से मारने की धमकी... मॉडल को कहा- उल्टी गिनती शुरू कर अब तेरी बारी... फिर जो हुआ......
Chhattisgarh Famous model threatened with murder, Nupur Sharma case, Udaipur Kanhaiyalal murder case रायपुर. दंतेवाड़ा जिले की एक मशहूर मॉडल को भी हत्या की धमकी दी जा रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर अब तेरी बारी है. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने देश को हिला कर रख दिया. उदयपुर की तालिबानी सोच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं.




Chhattisgarh Famous model threatened with murder, Nupur Sharma case, Udaipur Kanhaiyalal murder case
रायपुर. दंतेवाड़ा जिले की एक मशहूर मॉडल को भी हत्या की धमकी दी जा रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर अब तेरी बारी है. राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने देश को हिला कर रख दिया. उदयपुर की तालिबानी सोच अब छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं.
इंस्टाग्राम यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर कहा है कि तू उल्टी गिनती शुरू कर, अब तेरी बारी है. निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी. जिसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. वहीं भिलाई के एक युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. एक्स रोडीज ने कहा कि बहुत कम इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर होते हैं जो इस तरह के मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं. उदयपुर की घटना निंदनीय थी.
इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी. मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैंने नूपुर शर्मा का पक्ष नहीं लिया, सिर्फ दर्जी कन्हैयालाल की जिस तरह से हत्या कि गई है उसका विरोध किया है. निहारिका ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है. हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है? हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते.
उन्होने कहा कि यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो. हमारे शिवलिंग का मजाक उड़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा. इंस्टाग्राम में निहारिका को अलग-अलग ID से धमकियां मिली हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि, तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा, तू रुक. एक यूजर ने कहा कि, गिनती चालू कर ले. जो तेरा काम है उसी पर ध्यान दे. वरना लेने के देने पड़ जाएंगे.