स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है...




स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है
जगदलपुर : भारतवर्ष के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह ज़रूरी है कि वर्तमान की युवा पीढ़ी सबल तथा ऊर्जावान बने और यह तभी संभव हैं जब हमारे विद्यार्थी निरोगी काया होंगे।
हमेशा की तरह इस बार भी रोटरी क्लब ने बच्चों के स्वास्थ्य को हित में रखते हुए , अपने शहर जगदलपुर में पहली बार अत्युतम डॉक्टर की टीम को ला रहे है बच्चों के मेडिकल जांच के लिए. हमारी यह टीम भारत की जाने माने हस्पताल ए.आई.आई.एम.एस के विश्वसनीय एवं अनुभवी डॉक्टर है जो एडवांस्ड मशीन तथा तकनीक द्वारा बच्चों के हेल्थ की जांच करेंगे और जांच की एक विस्तृत रिपोर्ट भी बच्चों दी जाएगी।
कक्षा १ से १०वी के विद्यार्थियों के हेल्थ चेक अप की व्यवस्था रोटरी हाल, जगदलपुर में १८ से २२ सितंबर तक की गई है.
अति न्यून्तम रजिस्ट्रेशन फीस ₹ ९९९ जमाकर हजारों रुपए का लाभ उठा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : १५ सितंबर है। जिस्ट्रेशन के लिए बच्चें अपनी स्कूल की कक्षा शिक्षक व शिक्षिका के पास शीघ्र करवाएं।
भवदीय
रोटरी क्लब, जगदलपुर
प्रोजेक्ट चेयरमैन
रोटेरियन सुमन भवसर
रोटेरियन सौरभ अरोड़ा
रोटेरियन साहिल बरवटीया
रोटेरियन सी ए विवेक & सोनी : अध्यक्ष
रोटेरियन शाइन वरघीस साजी: सचिव