CG 3 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत,3 की मौके पर मौत,कार के उड़े परखच्चें…
बालोद जिले के नेशनल हाईवे-30 पर ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।




CG 3 deaths: Tragic road accident, massive collision between truck and car, 3 died on the spot नया भारत डेस्क : बालोद जिले के नेशनल हाईवे-30 पर ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की लाश गाड़ी में ही फंसी है। जिन्हें निकालने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है। घटना पुरुर थाना क्षेत्र के मरकाटोला की है।
इस घटना की पुष्टि थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के अंतिम छोर मरकाटोला में हुआ है। कार से टक्कर से बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। वहीं, कार में फंसे लोगों के शव निकालने रेस्क्यू चलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग दिल्ली के रहने वाले थे और बिलासपुर से बस्तर जा रहे थे। पुलिस ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। । कार का नंबर CG-11 AS 6084 है और ट्रक भी छत्तीसगढ़ का ही है जिसका नंबर CG 08 AA 9977 है।