Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट….
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रुप से उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में भारी वर्षा के आसार है।बीते तीन दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है।




Chhattisgarh Rain Alert
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रुप से उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में भारी वर्षा के आसार है।बीते तीन दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है।
प्रदेश में ऊपरी हवा का एक चक्रवात दक्षिण बिहार और उसके आसपास बना हुआ है। इधर मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर,यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की तरफ मिजोरम तक फैली हुई है। प्रदेश में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश का मुख्य क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे जिले हैं।
इन इलाकों में हुई बारिश (सेंटीमीटर में)
कटघोरा -11 सेंटीमीटर, पेंड्रा - 10 सेंटीमीटर, पेंड्रा रोड -7 सेंटीमीटर, जशपुरनगर, घरघोड़ा, प्रेमनगर, मनेन्द्रगढ़, -5, मरवाही, रामानुजनगर, भानुप्रतापपुर, भैयाथान, बैकुंठपुर, खड़गवा, प्रतापपुर, भाटापारा, लोरमी, पौड़ी उपरो पानगढ़, थानखमरिया, सोनहट, बेरला, पाली, मस्तूरी, कोटा, दुर्ग, बलौदा, बिलासपुर, गीदम, मानपुर, बेमेतरा, पथरिया, साजा, शिवरीनारायण, फरसगांव, बलौदाबाजार, करतला ओडगी, धरमजयगढ़, पंढरिया - 3 सेंटीमीटर। खैरागढ़, दुर्गकदल, अंबागढ़चौकी, लैलूंगा, छुईखदान, अकलतरा, मोहला, बस्तानार, तखतपुर, राजनांदगांव, बगीचा, मुंगेली, बोदला, लखनपुर, बिलाईगढ़, अंतागढ़, कुनकुरी, कसडोल, कोरबा, चारामा, दंतेवाडा, पलारी, डोंगरगढ़, जांजगीर, जनकपुर, सहसपुर लोहारा, तिल्दा, भैरमगढ़, सिमगा, उदयपुर में 2 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 602.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 07 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1067.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 290.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 556.9 मिमी, बलरामपुर में 504.6 मिमी, जशपुर में 491.2 मिमी, कोरिया में 604.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 628.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 733.3 मिमी, बलौदाबाजार में 627.4 मिमी, गरियाबंद में 585.5 मिमी, महासमुंद में 671.9 मिमी, धमतरी में 623.7 मिमी, बिलासपुर में 622.4 मिमी, मुंगेली में 787.7 मिमी, रायगढ़ में 682.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 542.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 499.6 मिमी, सक्ती में 504.4 मिमी, कोरबा में 611.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 583.1 मिमी, दुर्ग में 501.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 489.6 मिमी, राजनांदगांव में 683.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 786.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 651.1 मिमी, बालोद में 679.5 मिमी, बेमेतरा में 482.4 मिमी, बस्तर में 650.0 मिमी, कोण्डागांव में 476.5 मिमी, कांकेर में 561.0 मिमी, नारायणपुर में 566.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 755.1 मिमी और सुकमा में 876.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।