CG Political News : राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर सीएम भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा.....
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट पर एक शायरी पोस्ट की और कहा, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत.




रायपुर। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत बताया है। साथ ही इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर ट्वीट कर कहा, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत, अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत, असत्य के खिलाफ सत्य की जीत, तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत, षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A की जीत। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब राहुल गांधी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी। इसके साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर समस्त देशवासियों को बधाई दी है।