CG News: कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी... बोला- ED से मेरी सेटिंग है, 20 लाख दो केस हटवा दूंगा... फिर जो हुआ... आरोपी मुंबई से गिरफ्तार.....

Chhattisgarh News, Fraud of 20 lakhs from family of accused in coal scam, Accused arrested from Mumbai, Raipur

CG News: कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी... बोला- ED से मेरी सेटिंग है, 20 लाख दो केस हटवा दूंगा... फिर जो हुआ... आरोपी मुंबई से गिरफ्तार.....
CG News: कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी... बोला- ED से मेरी सेटिंग है, 20 लाख दो केस हटवा दूंगा... फिर जो हुआ... आरोपी मुंबई से गिरफ्तार.....

Chhattisgarh News, Fraud of 20 lakhs from family of accused in coal scam, Accused arrested from Mumbai

Raipur: ठगी के आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. रायपुर लाया जा रहा है. कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी हुई. ED मामले में फंसे एक आरोपी के परिजनों से इस ठग ने कह दिया कि प्रवर्तन निदेशालय में मेरी पहचान के अफसर हैं, सबसे मेरी सेटिंग है, 20 लाख दो और तुम्हारा नाम केस से हटवा दूंगा. जांच में फंसे शख्स के परिजनों ने रुपए दे भी दिए. मगर काम नहीं हो सका तो मामला खुला. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. 

राज्य में ED की कार्रवाई जारी है. मनी लॉन्ड्रिंग और कोल के अवैध लेन-देन के मामले में अफसर और कारोबारियों की धरपकड़ और पूछताछ जारी है. प्रदेश में जारी छापेमार कार्रवाई और गिरफ्तारियों से कई कारोबारी और अफसर घबराए हुए हैं. ED से बचने के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसी का फायदा उठाने का प्रयास एक ठग ने किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई अफसरों और कारोबारियों के 75 ठिकानों पर छापा मारा था.