CG - घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम लापता, दिखे तेंदुए के पैर के निशान, लोगों में डर का माहौल....

जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दुधावा से लगे ग्राम कोरमुड़ में घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे को उठाकर जंगली जानवर ले गया। बताया जा रहा कि घर जंगल से लगा हुआ है।

CG - घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम लापता, दिखे तेंदुए के पैर के निशान, लोगों में डर का माहौल....
CG - घर के बाहर खेल रहा तीन साल का मासूम लापता, दिखे तेंदुए के पैर के निशान, लोगों में डर का माहौल....

धमतरी ब्रेकिंग  :जिले से बड़ी खबर सामने आई है...दुधावा से लगे ग्राम कोरमुड़ में घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे को उठाकर जंगली जानवर ले गया...नगरी क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए का आतंक से हो चुका है भारी परेशान ... तीन साल का बच्चा को तेंदुए ने उठा ले गया अभी तक पता नहीं लग पाया आखिर बच्चा को लेगा कहा है 
ग्रामीणों में भय का माहौल धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण तेंदुए का आतंक से हो चुका है भारी परेशान ...आए दिन तेंदुवा का आवागमन जारी है ... और हमला करना भी जारी है ताजा मामला है सिहावा थाना क्षेत्र का कोरमूड वन परिक्षेत्र बीरगुड़ी ग्राम का जहा बीते रविवार को रात्रि से एक चार साल का बच्चा को तेंदुए ने उठा ले गया है .. प्रार्थी उस वक्त हैरत में पड़ गया जब देखा की बच्चा कही दिख नही रहा जिसके बाद पता लगा की तेंदुए ने उसके बच्चे को ही उठाकर ले गया है काफी पतासजी करने पर भी अभी तक बच्चा का कोई पता नहीं लग पाया है इधर वन विभाग का टीम बच्चे को ढूढने में लग गया है ... इसके अलावा सोमवार को एक मीडिया कर्मी को भी एक तेंदुवा ने अटैक कर घायल कर दिया है .. क्षेत्र में भय का वातावरण बराबर कायम है ... बहरहाल बच्चा का पता लगाने वन विभाग लगे हुए है फिलहाल अब तक कुछ सुराग हाथ नहीं आया है

d033c4a9-5299-45f8-bc56-81a499302ccf
0c9c3419-727c-43f9-8e26-230311c6363d
1af1ef96-e141-4379-a081-59cf1ec6c10d
484ffdbf-d331-4302-9396-09050dbb4a3a
27da867b-2ac8-4ef5-8445-310d4c4c7792
find duplicates in csv online