CG - छात्र की मौत : नहर में मिली छात्र की लाश, कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस….

जिले के पलारी के नहर में सोमवार को एक बच्चे की लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 14 साल के रूपेश कुमार पिता दिलीप कनोजे के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत हुई होगी।

CG - छात्र की मौत : नहर में मिली छात्र की लाश, कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस….
CG - छात्र की मौत : नहर में मिली छात्र की लाश, कल शाम से था लापता, जताई जा रही ये आशंका, जांच में जुटी पुलिस….

बलौदाबाजार। जिले के पलारी के नहर में सोमवार को एक बच्चे की लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 14 साल के रूपेश कुमार पिता दिलीप कनोजे के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत हुई होगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। 

बताया जा रहा है कि महामाया चौक वार्ड 4 पलारी निवासी मृतक कक्षा 8वीं का छात्र था। वह रविवार शाम करीब 4 बजे से गायब हो गया था। इस पर परिजनों ने गुम होने की सूचना पलारी थाने में दी थी। मामले की जांच के दौरान आज लवन शाखा मुख्य नहर में पुलिया से 200 मीटर दूर पलारी टीन कपाट शनि मंदिर के पास छात्र की लाश मिली।