शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कबीरधाम पुलिस ने कसा शिकंजा।




कुल 24 वाहन चालकों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस/यातायात पुलिस कबीरधाम के द्वारा की गई चलानी कार्यवाही।
यातायात अधिनियम के तहत कार्यवाही कर कुल 4800/ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को तेज रफ्तार वाहन चालकों तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं वाहन में धारदार हथियार लेकर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा शहर के लोहारा रोड बिलासपुर रोड, एवं मिनीमाता चौक पर शहर में आने तथा जाने वाले वाहनों का बारीकी से चेकिंग थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम एवं यातायात पुलिस टीम के द्वारा की गई।
साथ ही लापरवाह तेज रफ्तार, तीन सवारी तथा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले कुल 24 वाहन चालकों पर यातायात अधिनियम के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4800/ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया।