CG- 2 युवतियों की फंदे से लटकी मिली लाश: पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई ने नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर... 2 मामलों में 4 महिला समेत 11 दहेज लालची गिरफ्तार....

Dead bodies of 2 girls found hanging, Husband, mother-in-law, father-in-law, brother-in-law, sister-in-law and sister-in-law forced them to commit suicide, 11 people including 4 women arrested in 2 cases

CG- 2 युवतियों की फंदे से लटकी मिली लाश: पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई ने नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर... 2 मामलों में 4 महिला समेत 11 दहेज लालची गिरफ्तार....
CG- 2 युवतियों की फंदे से लटकी मिली लाश: पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई ने नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर... 2 मामलों में 4 महिला समेत 11 दहेज लालची गिरफ्तार....

Dead bodies of 2 girls found hanging, 11 people including 4 women arrested in 2 cases

कवर्धा। दो अलग-अलग मामलों में 4 महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही मामलो में 23 साल की युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कवर्धा और सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र का मामला है। दहेज के लालचियों ने अपने बहू को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था। 

मृतिका अंजू दिवाकर पति विश्राम दिवाकर उम्र 23 साल साकिन मगरदा थाना कवर्धा दिनांक 24/7/24 के दरमियानी रात्रि अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजन अन्य साक्ष्यों से यह पता चला कि मृतिका अंजू दिवाकर की शादी दो वर्ष पूर्व सन् 2022 के जुलाई माह में विश्राम दिवाकर निवासी मगरदा के साथ सामाजिक रिती-रिवाज से हुई थी। शादी में मृतिका के परिजनो द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार मृतिका को फ्रीज, कुलर, आलमारी, शोफासेट, दीवान, पचहर का सामान आदि दिया गया था। मृतिका की शादी के 4-5 माह बाद से ही मृतिका के पति विश्राम दिवाकर अपने मायके से मोटर सायकल, सोना चांदी नहीं लाई हो कहकर मारपीट करता था।

मृतिका की सास प्रेमी बाई, ससुर चंद्रीका प्रसाद द्वारा दहेज मे कोई ढंग का सामान नही लाई हो कहकर मृतिका को आए दिन ताना मारते थे,मृतिका की डेढसास आरती व उसका पति रमेश भी मगरदा में ही रहता था उनके द्वारा पति विश्राम दिवाकर को मृतिका को मारने पीटने कहने पर मृतिका को रोज-रोज लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित करता था। मृतिका इस संबंध में कई बार अपने माता-पिता एवं बहन को बताई थी। दिनांक 24.07.2024 की रात्रि में मृतिका अंजू दिवाकर अपने घर में संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से थाना कवर्धा मर्ग क्रमांक- 69/2024 धारा -194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

आरोपीगण -विश्राम दिवाकर ,चंद्रिका प्रसाद दिवाकर , प्रेमी दिवाकर ,आरती बघेल ,रमेश बघेल के द्वारा लगातार दहेज को मांग कर मृतिका को प्रताड़ित करना पाए जाने से इन सभी के विरूद्व अपराध क्रमांक 511/2024 धारा 80,3(5) BNS पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है आरोपीगणों के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपीगण -

(01) विश्राम दिवाकर पिता चंद्रीका प्रसाद दिवाकर उम्र 29 साल साकिन मगरदा थाना कवर्धा

(02) चंद्रीका प्रसाद दिवाकर पिता स्व.हरीप्रसाद दिवाकर उम्र 53 साल साकिन मगरदा

(03) श्रीमति प्रेमीबाई दिवाकर पति चंद्रीका प्रसाद दिवाकर उम्र 50 साल साकिन मगरदा               

 (04) रमेश बघेल पिता टीकाराम बघेल उम्र 35 साल साकिन रूसे थाना पाण्डातराई  

(05) आरती बघेल पति रमेश बघेल उम्र 33 साल साकिन रूसे थाना पाण्डातराई 

 थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही

ग्राम सरईपतेरा में चंद्रिका बाई साहू उम्र 23 साल साकिन सरईपतेरा प्रातः करीबन 09 बजे घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतिका की शादी 02 वर्ष पूर्व सरईपत्तेरा के श्यामरतन साहू से हुआ था। मृतिका का शव पंचनामा कर मर्ग कमांक 05/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मर्ग जांच किया गया।

मर्ग जांच मे मृतिका के परिजन, पंचानो एवं स्वतंत्र गवाहो से पृथक-पृथक एवं बारिकी से पूछताछ किया गया। मृतिका चंद्रिका बाई साहू को ससुराल वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करना, प्रताडित करना तथा शादी के 02 साल बाद भी बच्चा नही होने से बांझ हो कहकर प्रताडना देने से फांसी लगाकर आत्म हत्या की।

मृतिका के ससुराल के 06 लोगो 01/ श्यामरतन साहू पिता पंचूराम साहू उम्र 24 साल, 02/देवर-मनमोहना साहू पिता पंचूराम साहू, उम्र 19 साल, 03/सास- मीना बाई साहू पति पंचूराम साह उम्र 50 साल, 04/ससुर पंचूराम साहू पिता विश्राम साहू उम्र 65 साल सभी ग्राम सरईपतेरा, 05/नंनद अनुपा बाई साहू पति राधेश्याम साहू उम्र 27 साल, 06/नंनदोई- राधेश्याम साहू पिता किर्तन साहू उम्र 28 साल ग्राम मोतिमपुर (छपला) के विरूद्ध थाना सिंघनपुरी जंगल में अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 80, 3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। सिंघनपुरी जंगल के समस्त स्टाफ द्वारा अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर मृतिका के ससुराल के 06 लोगो को विधि पूर्वक गिरफ्तार कर रिमाण्ड बाद जेल भेजा ।