CG Sex Racket BIG ब्रेकिंग: मसाज पार्लर के आड़ में जिस्म का कारोबार... स्पा सेंटर में पुलिस ने दी दबिश... सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले 3 युवक और 3 युवतियां... देह व्यापार का गोरखधंधा करते रंगे हाथों पकड़ाए......
Chhattisgarh sex racket busted, Three young men and girls found in objectionable condition Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सहिद चौकी स्थित लोटस स्पा सेंटर में कोतवाली पुलिस ने देर शाम मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. तीन महिला और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले. होटल के अंदर मसाज का काम कर रही तीन युवती और तीन युवक अर्धनग्न स्थिति में थे. महिलाओं में 2 दार्जिलिंग की है. वही एक महिला संबलपुर की रहने वाली है.




Chhattisgarh sex racket busted, Three young men and girls found in objectionable condition
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सहिद चौकी स्थित लोटस स्पा सेंटर में कोतवाली पुलिस ने देर शाम मुखबिर की सूचना पर दबिश दी. तीन महिला और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले. होटल के अंदर मसाज का काम कर रही तीन युवती और तीन युवक अर्धनग्न स्थिति में थे. महिलाओं में 2 दार्जिलिंग की है. वही एक महिला संबलपुर की रहने वाली है.
आपत्तिजनक स्थिति में मिले तीन युवक में से दो स्थानीय चक्रधर नगर और कोतरा रोड क्षेत्र का है. तो वहीं तीसरा बरगढ़ का रहने वाला है. कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 109 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है. पुलिस को आज देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि शाहिद चौकी स्थित स्पा सेंटर में कुछ युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में काम कर रही हैं. मुखबिर की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी.
3 युवतियां अर्धनग्न स्थिति में रहकर मसाज का काम कर रही थी. कोतवाली पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. कोतवाली पुलिस टीम ने मनीष नागर के दिशा निर्देश में छापा मार कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पकड़ा है. जिनमे 3 पुरूष और 3 महिला शामिल है. पकड़े गए लोगों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पार्लर के खिलाफ अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी.