कवर्धा के चिल्फी चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध से एक करोड़ रुपए लग्जरी कार फॉर्च्यूनर से बरामद,देखे वीडियो…




कवर्धा /छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव नजदीक है चुनाव से पहले नोटों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. कवर्धा के चिल्फी थाना चेक पोस्ट पर एक करोड़ कैश के साथ चार संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी कैश को फरीदाबाद से ओडिशा ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर चिल्फी चेक पोस्ट में आरोपी पकड़े गए. फिर हाल करोड़ों रुपए कैश का कोई दस्तावेज आरोपियों के पास मौजूद नहीं है.
जिले में पुलिस का मुखबिर तंत्र काफी मजबूत है व पुलिस भी सजगता से मुस्तैद रहती है जिसके चलते लगातार अपराधों में अंकुश लगाने में काफी हद तक सफल रहती है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही नगद पैसों का सच्चाई सामने आने की उम्मीद है
चारों आरोपियों के नाम जो कि पुलिस के गिरफ्त में है.
निशांत वैद्य हरियाणा, राहुल रावत हरियाणा, नरेंद्र कुमार सहाय दिल्ली और विपिन सिंह दिल्ली समेत कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।