CG- 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पेशी के दौरान चिटफंड के आरोपियों की मेहमाननवाजी... होटल में VIP ट्रीटमेंट... SSP ने जारी किया आदेश... चार पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh 4 policemen suspended, hospitality of accused of chit fund, VIP treatment in hotel, SSP issued order रायपुर। 4 आरक्षकों ने चिटफंड कंपनी के आरोपी संचालकों को होटल में ले जाकर सुविधा मुहैया करा दिया। होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिलाई गई। चिटफंड कंपनी के आरोपियों की मेहमाननवाजी करने वाले चार कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। आर. क्र. 2772 राकेश सिंह, आर. क्र. 1883 दुर्विजय पाण्डेय, आर. क्र. 1211 लक्ष्मीनारायण ठाकुर एवं आर. क्र. 2854 किशोर नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है। 

CG- 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पेशी के दौरान चिटफंड के आरोपियों की मेहमाननवाजी... होटल में VIP ट्रीटमेंट... SSP ने जारी किया आदेश... चार पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित... देखें आदेश.....
CG- 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पेशी के दौरान चिटफंड के आरोपियों की मेहमाननवाजी... होटल में VIP ट्रीटमेंट... SSP ने जारी किया आदेश... चार पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh 4 policemen suspended, hospitality of accused of chit fund, VIP treatment in hotel, SSP issued order

 

रायपुर। 4 आरक्षकों ने चिटफंड कंपनी के आरोपी संचालकों को होटल में ले जाकर सुविधा मुहैया करा दिया। होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिलाई गई। चिटफंड कंपनी के आरोपियों की मेहमाननवाजी करने वाले चार कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। आर. क्र. 2772 राकेश सिंह, आर. क्र. 1883 दुर्विजय पाण्डेय, आर. क्र. 1211 लक्ष्मीनारायण ठाकुर एवं आर. क्र. 2854 किशोर नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है। 

 

जारी आदेश में कहा गया है की दिनांक 18.07.2022 को न्यायालय में मुल्जिम पेशी कराने हेतु आर. क्र. 2772 राकेश सिंह, आर. क्र. 1883 दुर्विजय पाण्डेय, आर. क्र. 1211 लक्ष्मीनारायण ठाकुर एवं आर. क्र. 2854 किशोर नायक की ड्यूटी लगायी गयी थी। मुल्जिम पेशी ड्यूटी के दौरान आरक्षकों द्वारा विचाराधीन बंदी अमनदीप सिंह एवं बंदी राकेश तोमर को कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर सुविधा मुहैया करा दिए।

 

जारी आदेश में कहा गया है की फलस्वरूप आर. क्र. 2772 राकेश सिंह, आर. क्र. 1883 दुर्विजय पाण्डेय, आर. क्र. 1211 लक्ष्मीनारायण ठाकुर एवं आर. क्र. 2854 किशोर नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र रायपुर रहेगा एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।