CG - नगर पंचायत का ऐलान: CM साय ने की यहां को नगर पंचायत बनाने की घोषणा, और भी कई घोषणाएं....
CG news , Announcement of Nagar Panchayat, CM Vishnu Dev Sai announced to make Nagar Panchayat here, many more announcements




Chhattisgarh News
रायगढ़। आज रायगढ़ के माँ बंजारी धाम, तराईमाल में तमनार को नगर पंचायत बनाने सहित अन्य विकास कार्यों की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की।
बंजारी धाम मंच से CM द्वारा की गई घोषणाएं
1. तमनार को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की।
2.छर्राटांगर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की।
3.पूंजीपथरा थाना में 5 स्टाफ क्वार्टर निर्माण की घोषणा की।
4.घरघोडा कॉलेज एमए की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की।
छर्राटांगर से पाकादरहा के बीच कुक्कुट नदी में पुलिया निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।