स्व० नितेश दुबे (छोटू महाराज) के पुण्य तिथि पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

स्व० नितेश दुबे (छोटू महाराज) के पुण्य तिथि पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित...
स्व० नितेश दुबे (छोटू महाराज) के पुण्य तिथि पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण कर किया श्रद्धांजलि अर्पित...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  - भैयाथान क्षेत्र ग्राम कोइलारी के स्व नितेश दुबे के प्रथम पुण्य तिथि पर परिजनों ने भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये मरीज़ो को फल बितरण कर श्रधांजलि अर्पित किया । स्व नितेश दुबे (छोटू महाराज) की पुण्य तिथि में उनके बड़े भाई कमलेश दुबे और छोटे भाइयों सहित इष्ट मित्रों ने मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली व फल बितरण करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की । 
स्व नितेश दुबे (छोटू महाराज) का घर ग्राम कोइलारी भैयाथान में है । पिछले साल आकस्मिक  निधन होने से निश्चित ही ब्राह्मण समाज व क्षेत्र के लोग एक अच्छे इंसान को खो दिया है जिसकी भरपाई कभी भी नही की जा सकती । 
प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पिता पं० वीरेंद्र दुबे , बड़े भाई कमलेश दुबे , वृजेश पांडेय ,  रिशु दुबे , अर्पित शुक्ला , अखंड प्रताप सिंह , अभय गुप्ता , दिलेस सिंह , रामाशंकर ठाकुर , विनय यादव , गजेंद्र कुमार , डॉ अविनाश सिंह , अशोक मिश्रा के द्वारा फल वितरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।