युवा मोर्चा ने लगाया बेरोजगारी टेंट- चौपाल ..युवाओं को देना होगा बेरोजगारी भत्ता...सरकार के खिलाप की नारेबाजी....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

युवा मोर्चा ने लगाया बेरोजगारी टेंट- चौपाल ..युवाओं को देना होगा बेरोजगारी भत्ता...सरकार के खिलाप की नारेबाजी....
युवा मोर्चा ने लगाया बेरोजगारी टेंट- चौपाल ..युवाओं को देना होगा बेरोजगारी भत्ता...सरकार के खिलाप की नारेबाजी....

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -  भारतीय जनता युवा मोर्चा लटोरी मंडल द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी टेंट- चौपाल लगाकर कार्यक्रम किया गया लटोरी मंडल में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बस स्टैंड प्रतीक्षालय के समीप टेंट लगाकर बेरोजगारी टेंट चौपाल कार्यक्रम संपन्न किया इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी फॉर्म भी भराया गया  भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने सब को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल के नाकामयाब यों को सबके बीच रखा और कहा चुनावी घोषणा पत्र में जिस प्रकार से कांग्रेस ने कहा था कि युवाओं को ₹2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे और छत्तीसगढ़ की किसी भी युवा को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार मुहैया नहीं कराया गया है और भूपेश बघेल यह कहते फिर रहे हैं कि प्रत्येक विधानसभा में हमने 20000 युवाओं को रोजगार दिया है और प्रदेश में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत है इस प्रकार का छलावा करते हुए छत्तीसगढ़ के युवा और जनता को ठगने का काम कर रहें हैं साथ ही इस शासनकाल में किसान वर्ग महिला वर्ग कर्मचारी वर्ग युवा वर्ग सभी परेशान हैं। 

हम सबको संकल्प लेते हुए 2023 में राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी और विकास की पार्टी भारतीय जनता पार्टी को लाना है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है और जिले भर में हर जगह चौक चौराहे हाट बाजार कॉलेज तहसील सभी जगह भुपेश बघेल सरकार के खिलाफ बेरोजगारी टेंट लगाया जाएगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता ने कांग्रेस की स्थिति नाजुक बताया है  और कहा इनके मंत्रिमंडल में ही घमासान मचा हुआ है 2023 में जनता इनको उखाड़ फेंकने का निश्चय कर चुकी है युवाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाली सरकार अब ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है छत्तीसगढ़ की जनता इनसे परेशान है भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी ने संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सरकार को गूंगी बहरी कहा है और कहा कि इस सरकार में  इतने भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं कि आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आइए हम सब मिलकर 2023 में भाजपा की सरकार बनाएं और इस भ्रष्टाचार कांग्रेस की सरकार को हटाने का काम करें जिला पदाधिकारी दीपेंद्र दुबे ने कहा कि भूपेश बघेलकी सरकार केवल छलावा करने आयी है और अपना जेब भरने आयी है इससे छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है आने वाले समय में कमल खिलाने का काम करेंगे और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार लाएंगे ताकि विकास की नदियां और भी आगे बढ़े भाजयुमो उपाध्यक्ष हरिनन्दन राजवाड़े ने कहा कि भूपेश बघेल की योजनाएं फेल है उन्होंने गोठान योजना को जिस प्रकार से बढ़ावा दिया सफल रुप से संचालित नहीं है और भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा मिल रहा है और कहा भूपेश बघेल हर काम में फेल चाहे वह किसान वर्ग स्थिति ऐसी बनी हुई है कि बेरोजगार युवा आत्महत्या करने को मजबूर है अपने वादों को थोड़ा सा भी पूरा नहीं करने वाली सरकार अपनी स्थिति 2023 में देखेगी। भाजयुमो मंडल महामंत्री जीतू मानिकपुरी ने जी भूपेश बघेल को झूठा ठहराया और कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा जनता को बैकफुट पर लाने का काम करती है और अपनी गलतियों को छुपाने के साथ-साथ जनता को ठगने का काम करती है छत्तीसगढ़ का पूरा युवा वर्ग काफी परेशान है और एकजुट होकर हम 24 अगस्त को सीएम हाउस घेरने का कार्यक्रम करेंगे और 2023 के चुनाव में इसका नतीजा दिखाएंगे। कार्यक्रम में शिव कुमार सुखदेव यादव मनीष यादव कृष्णा राजवाड़े संजय सोनी पाकर ने भी मंच को संबोधित किया कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष गुप्ता लटोरी के सरपंच मोहरलाल जिला पदाधिकारी  दीपेंद्र दुबे मंडल अध्यक्ष सुरेश सोनी उपाध्यक्ष हरिनंदन राजवाड़े सुरजीत कुमार उमाशंकर राजवाड़े महामंत्री जीतू मानिकपुरी कोषाध्यक्ष मनीष यादव मंत्री अभय जयसवाल सुखदेव यादव मानिक चंद कुशवाहा कृष्णा कुमार शिवकुमार संजय सोनपाकर बृज पैकरा जय रवि प्रदीप कुमार प्रेमसाय विकास कुमार राहुल मिंज मौजूद रहे।।