CG ब्रेकिंग : नर्मदा एक्सप्रेस के ब्रेक सिस्टम में लगी आग,आनन फानन में खिड़की-दरवाजों से कूदने लगे यात्री, मचा हड़कंप....
बड़ी खबर सामने आई रही है। बिलासपुर-इन्दौर नर्मदा-एक्सप्रेस में बुधवार को अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।




बिलासपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई रही है। बिलासपुर-इन्दौर नर्मदा-एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही बोगी के सभी यात्री हड़बड़ाहट में बोगी से उतरने लगे और कुछ ही देर में पूरी बोगी खाली हो गई।
बताया जा रहा है कि, बेलगहना-स्टेशन से छूटने के कुछ समय बाद अचानक से बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18234 बोगी क्रमांक S-3 में धुँवा उठने के बाद से अगल-बगल के बोगी में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। टेंगनमाडा-रेलवे स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही बोगी के सभी यात्री हड़बड़ाहट में बोगी से उतरने लगे। कुछ देर में ही पूरी बोगी खाली हो गई। ब्रेक सिस्टम से आग लगातार उठ रही थी, धुआं भी उठ रहा था। ट्रेन के रुकने के बाद त्वरित रूप से मौके में रेलवे का कोई भी कर्मचारी आग बुझाने को नहीं पहुंचा, न ही ट्रेन की बोगी में आग बुझाने वाले कोई उपकरण दिखाई दिए।
बहरहाल जिस तरह से ब्रेक में अपने आप आग लगी उसी तरह ट्रेन के रुकते ही धीरे-धीरे बुझ भी गयी। हालांकि बगैर स्टॉपेज के नर्मदा एक्सप्रेस को इमरजेंसी में टेंगनमाड़ा स्टेशन में घण्टों रोकने पर इस रूट पर ट्रैफिक दबाव जरूर बढ़ गया, साथ ही बिलासपुर से नर्मदा के लिए निकली नर्मदा एक्सप्रेस का परिचालन भी घण्टों प्रभावित हुआ। वहीं यात्री भी पूरी सफर के दौरान डरे सहमे भी नजर आए।