पाली पुलिस की कार्यवाही.................... घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार.......................




कोरबा। दिनांक 27.05.2022 को प्रार्थीया उमा श्रीवास ने एक लिखित प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि इसका पड़ोसी कमल महंत के द्वारा दिनांक 26.5. 2022 के दरमियानी रात 1:00 बजे घर के बाहर सड़क में रेत गिट्टी को रख देने की बात पर से अश्लील गाली गुप्तार करते हुए प्रार्थीया उमा श्रीवास के घर का दरवाजा धक्का देकर खोलकर जबरजस्ती घर में घुसकर मां बहन के अश्लील गाली देते हुए डंडे से मारपीट किया है रिपोर्ट पर थाना पाली में धारा 452,294,506,323 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल के द्वारा दिनांक 29.5.2022 को आरोपी कमल महंत को पाली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल,सउनि बीडी चेल्से, आरक्षक शैलेंद्र तवर राजेश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।