CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या: पत्नी की हर दिन की इस हरकत से परेशान था कोटवार... सहन नहीं हुआ तो कर दी हत्या... कोटवार को पुलिस ने पकड़ा.....

Chhattisgarh Crime, Wife Murder, Husband Arrested कोरिया। पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की। आरोपी कोटवार को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामला थाना - चरचा का है। आरोपी लालमन सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम उमझर राजवारी पारा है। आरोपी कोटवार लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था। जिसे पत्नी जुट्टी बनाकर बाहर बेचकर शराब पीकर लडखडाते हुए शाम को घर आई और दरवाजा के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठाकर ले गया।

CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या: पत्नी की हर दिन की इस हरकत से परेशान था कोटवार... सहन नहीं हुआ तो कर दी हत्या... कोटवार को पुलिस ने पकड़ा.....
CG- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या: पत्नी की हर दिन की इस हरकत से परेशान था कोटवार... सहन नहीं हुआ तो कर दी हत्या... कोटवार को पुलिस ने पकड़ा.....

Chhattisgarh Crime, Wife Murder, Husband Arrested

 

कोरिया। पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की। आरोपी कोटवार को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामला थाना - चरचा का है। आरोपी लालमन सारथी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम उमझर राजवारी पारा है। आरोपी कोटवार लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था। जिसे पत्नी जुट्टी बनाकर बाहर बेचकर शराब पीकर लडखडाते हुए शाम को घर आई और दरवाजा के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठाकर ले गया।

मृतिका सुबह उठकर घर से बाहर निकली थी। करीबन 07:00 बजे शराब पीकर घर वापस आई और शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी। तब आरोपी के मना करने पर मृतिका द्वारा आरोपी लालमन सारथी को अश्लील गाली गजौज करने पर आरोपी लानमन सारथी गुस्सा में आकर अपनी पत्नी सुनिता सारथी को बांस के डंडा लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। जिस पर थाना चरचा में अपराध क. 250 / 2022 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल आरोपी लालमन सारथी पिता बनारसी सारथी को हिरासत में घटना के संबंध पूछताछ किया गया। हत्या में प्रयुक्त एक बांस का डंडे को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।