CG- 2 दोस्त गिरफ्तार: नशीली पदार्थ पिलाकर महिला से रेप, बना लिए VIDEO, फिर जो हुआ....

2 friends arrested, Raped a woman after giving her drugs, made VIDEO

CG- 2 दोस्त गिरफ्तार: नशीली पदार्थ पिलाकर महिला से रेप, बना लिए VIDEO, फिर जो हुआ....
CG- 2 दोस्त गिरफ्तार: नशीली पदार्थ पिलाकर महिला से रेप, बना लिए VIDEO, फिर जो हुआ....

2 friends arrested

जांजगीर-चांपा। महिला को नशीली पदार्थ पिलाकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी सहित इसके दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घर जाकर आरोपी ने रेप किया और साथी ने घटना का विडियो फोटो बना लिया। अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला है।

रात्रि में महिला अपने घर पर अकेली थी। तभी आरोपी सत्यम खरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पीपरसत्ती व उसके दोस्त निखील कुमार कोशले उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम पीपरसत्ती द्वारा पीडिता के घर जाकर उसको नशीली पदार्थ पिलाकर आरोपी सत्यम खरे द्वारा दैहिक शोषण किया और घटना के समय उसके साथी निखिल कुमार कोसले द्वारा घटना का विडियो फोटो बना रहा था।

लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 376,328,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित किया गया था।

प्रकरण के आरोपीगण घटना घटित कर अपने सकुनत से फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिसे मुखबीर के सूचना के आधार पर ग्राम पीपरसत्ती से आरोपीयो सत्यम खरे व निखिल कुमार कोसले साकिनान पीपरसत्ती थाना अकलतरा को पकड़ा, जिसको हिरासत मे लेकर घटना के संबध मे पूछताछ किया गया, जो जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।