CG प्रेम-कहानी का दर्दनाक अंत: एक तरफा प्यार… इधर प्रेमीका की हो रही थी शादी, उधर प्रेमी ने लगाई फांसी…वाट्सएप स्टेटस में डाली खुद की फांसी लगाने से पहले वीडियो, कोयले से दीवारों पर लिखा -मेरी मौत प्रेमिका को तोहफा…जानें क्या है पूरा मामला…

chhattisgarh incomplete love story painful ending boyfriends love story ended with suicide Balod news छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रेमी द्वारा एकतरफा प्यार में खुदकुशी का मामला सामने आया है। प्रेमिका की शादी होनी थी। लड़की के घर पर बारात आने वाली थी और दूसरी ओर, एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व प्रेमी ने पूरे कमरे में लिखा है कि उसकी मौत उसकी प्रेमिका को शादी का तोहफा है।

CG प्रेम-कहानी का दर्दनाक अंत: एक तरफा प्यार… इधर प्रेमीका की हो रही थी शादी, उधर प्रेमी ने लगाई फांसी…वाट्सएप स्टेटस में डाली खुद की फांसी लगाने से पहले वीडियो, कोयले से दीवारों पर लिखा -मेरी मौत प्रेमिका को तोहफा…जानें क्या है पूरा मामला…
CG प्रेम-कहानी का दर्दनाक अंत: एक तरफा प्यार… इधर प्रेमीका की हो रही थी शादी, उधर प्रेमी ने लगाई फांसी…वाट्सएप स्टेटस में डाली खुद की फांसी लगाने से पहले वीडियो, कोयले से दीवारों पर लिखा -मेरी मौत प्रेमिका को तोहफा…जानें क्या है पूरा मामला…

 

 

chhattisgarh incomplete love story painful ending boyfriends love story ended with suicide Balod news 

 

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से प्रेमी द्वारा एकतरफा प्यार में खुदकुशी का मामला सामने आया है।  प्रेमिका की शादी होनी थी। लड़की के घर पर बारात आने वाली थी और दूसरी ओर, एकतरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व प्रेमी ने पूरे कमरे में लिखा है कि उसकी मौत उसकी प्रेमिका को शादी का तोहफा है।

आजकल के युवा प्रेम प्रसंग में कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो प्रेम प्रसंग में घातक कदम उठाना मानो प्रेमी, प्रेमिका के लिए आम बात हो चुकी है। ऐसी ही एक घटना बालोद जिले के बालोद थाना क्षेत्र के पाररास में सामने आई है। जहां पर एक युवक धर्मेंद्र साहू ने दरम्यानी रात को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर वालों को इसकी खबर लगी।

इस घटना की बड़ी बात यह है कि फांसी लगाने से पहले युवक ने बकायदा खुद की वीडियो बनाई और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसे पोस्ट किया है। वीडियो को ध्यान से देखें तो इसमें घर की दीवारों पर कोयले से लिख कर युवक ने अपने प्यार का इजहार भी किया है। एक लड़की का नाम भी लिखा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मामले में कई खुलासे हुए हैं। चूंकि किसी लड़की की जिंदगी का सवाल है, इसलिए इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती। 

 

बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने आत्महत्या की है। जांच चल रही है। मामले की जांच कर रहे विवेचक धरम भुआर्य का कहना है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था। ऐसी बात पता चली है कि उसकी शादी होने से वह काफी दुःखी था। परिजनों से शोक के चलते ज्यादा पूछताछ नहीं हो पाई है। अनुमान है कि युवक, अपनी प्रेमिका से शादी ना कर पाने के चलते क्षुब्ध हुआ और यह कदम उठा लिया। व्हाट्सएप स्टेटस में उसने खुद की फंदा गले में डाले हुए वीडियो व फोटो भी पोस्ट किया हुआ था।

जिस प्रेमिका की वजह से प्रेमी ने सुसाइड किया है, उसके घर बारात आने वाली थी और प्रेमी ने जान दे दी। मरने से पहले युवक ने सुसाइड करने की जानकारी अपने वाट्सअप स्टेटस में भी शेयर की थी। पूरे गांव में आज इस एकतरफा प्यार की चर्चा है।