CG रामवनगमन मार्ग को एनएच से जोड़ने की मांग : सीएम ने तेलीबांधा से मेग्नेटो मॉल तक फ्लाईओवर…बलौदाबाजार रोड को फोरलेन और कोरिया से सुकमा को नेशनल हाईवे से जोड़ने की मांग रखी….
Demand to connect CG Ramavanagman Marg with NH: CM has asked for flyover from Telibandha to Magneto Mall




Demand to connect CG Ramavanagman Marg with NH :रायपुर, 21 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राजधानी में तेलीबांधा से मेग्नेटो मॉल तक फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर काफी अधिक ट्रैफिक रहता है। इसी तरह बलौदाबाजार रोड को फोरलेन करने की मांग रखी। राम वन गमन पथ के अंतर्गत कोरिया से सुकमा को नेशनल हाईवे से जोड़ने की भी मांग रखी है।((Demand to connect CG Ramavanagman Marg with NH)
बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सीएम भूपेश बघेल 9240 करोड़ रुपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लंबाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह (सेवानिवृत्त), जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।(Demand to connect CG Ramavanagman Marg with NH: CM has asked for flyover from Telibandha to Magneto Mall)
इनमें से पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।CG तेलीबांधा से मेग्नेटो मॉल तक फ्लाईओवर: सीएम ने बलौदाबाजार रोड को फोरलेन और कोरिया से सुकमा को नेशनल हाईवे से जोड़ने की मांग रखी(Demand to connect CG Ramavanagman Marg with NH: CM has asked for flyover from Telibandha to Magneto Mall)