CG- मानदेय बढ़ा BIG NEWS: राज्य सरकार ने रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाया.... सेवा शर्तों पर भी जल्द होगा फैसला.... जानिए मानदेय में कितनी हुई वृद्धि......
Chhattisgarh government big decision, honorarium of employment assistants increased रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रोजगार सहायकों का मानदेय रु 5000/6000 को कलेक्टर दर रुपए 9540 किया जाएगा। इनके सेवा शर्तों से संबंधित मांगो पर निर्णय राज्य स्तरीय गठित समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा। (Chhattisgarh government has taken a big decision. The honorarium of employment assistants will be Rs.5000/6000 to Rs.9540 at the collector rate. Decision on the demands related to their service conditions will be taken after receiving the report of the committee constituted at the state level)




Chhattisgarh government big decision, honorarium of employment assistants increased
मुख्यमंत्री ने मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय 5 एवं 6 हजार से बढ़ाकर अब 9 हजार 540 रूपए करने की घोषणा की
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के रोजगार सहायकों का मानदेय 5 हजार रूपए एवं 6 हजार रूपए से बढ़ाकर कलेक्टर दर के अनुसार 9 हजार 540 रूपए करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने रोजगार सहायकों की सेवा शर्ताें से संबंधित मांगों पर कहा है कि इस संबंध में राज्य स्तर पर गठित समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आए मनरेगा के रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रोजगार सहायकों का मानदेय रु 5000/6000 को कलेक्टर दर रुपए 9540 किया जाएगा। इनके सेवा शर्तों से संबंधित मांगो पर निर्णय राज्य स्तरीय गठित समिति के प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद लिया जाएगा। (Chhattisgarh government has taken a big decision. The honorarium of employment assistants will be Rs.5000/6000 to Rs.9540 at the collector rate. Decision on the demands related to their service conditions will be taken after receiving the report of the committee constituted at the state level)