CG छापा BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, दो पूर्व IAS,कारोबारी सहित इन जगहों पर चल रही कार्रवाई…

शराब घोटाले को लेकर EOW और ACB ने मारा छापा.बिलासपुर रायपुर में मारा छापा

CG छापा BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, दो पूर्व IAS,कारोबारी सहित इन जगहों पर चल रही कार्रवाई…
CG छापा BIG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, दो पूर्व IAS,कारोबारी सहित इन जगहों पर चल रही कार्रवाई…

रायपुर  :  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों एजेंसियों के संयुक्त टीम ने प्रदेश के 13 शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।टीम ने एक साथ बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग जिले में छापा मारा है। दोनों एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार टीम ने जिन लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है इनमें पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढँड, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, सरकारी शराब कंपनी के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तीनों बड़े डिस्टिलरी केडिया, वेलकम और भाटिया ग्रुप के ठिकानों पर भी eow की टीम पहुँची है। अरुण पति चूंकि जेल से निकलने के बाद से ग़ायब हैं। सो eow की टीम उनके घर के बाहर बैठी है। eow के अफ़सरों ने बताया कि 150 अफ़सरों की टीम इस छापे के लिए लगाई गई है। इससे पहले विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट से eow ने सर्च वारंट लिया और तड़के 14 ठिकानों पर धमक गई। बता दे, ईड़ी के प्रतिवेदन पर eow ने केस दर्ज किया था, उसी मामले में आज कार्रवाई हुई है।