CG बड़ा हादसा: जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 2 युवक डूबे…रात भर रेस्क्यू करने के बाद भी नही मिल पाए दोनों…2 दोस्तों के डुबने से पसरा मातम...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Chhattisgarh Big accident: 2 youths who came for picnic in the waterfall drowned जिला मुख्यालय से महज 17 किमी दूरी पर स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात मलांजकुडुम में दो युवकों के बहने की पुष्टि कांकेर पुलिस ने की है। ज्ञात होकि बारिश की वजह से मलांजकुडुम जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा जिसके चलते शहर व अन्य स्थानों से भी पर्यटक घूमने व पिकनिक मनाने पहुँच रहे है। CG Big Accident: 2 youths who came for picnic in the waterfall drowned…even after doing rescue all night both could not be found…weeds spread due to drowning of 2 friends…rescue operation continues

CG बड़ा हादसा: जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 2 युवक डूबे…रात भर रेस्क्यू करने के बाद भी नही मिल पाए दोनों…2 दोस्तों के डुबने से पसरा मातम...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
CG बड़ा हादसा: जलप्रपात में पिकनिक मनाने आये 2 युवक डूबे…रात भर रेस्क्यू करने के बाद भी नही मिल पाए दोनों…2 दोस्तों के डुबने से पसरा मातम...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Chhattisgarh Big accident: 2 youths who came for picnic in the waterfall drowned

कांकेर। जिला मुख्यालय से महज 17 किमी दूरी पर स्थित प्रसिद्ध जलप्रपात मलांजकुडुम में दो युवकों के बहने की पुष्टि कांकेर पुलिस ने की है। ज्ञात होकि बारिश की वजह से मलांजकुडुम जलप्रपात इन दिनों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा जिसके चलते शहर व अन्य स्थानों से भी पर्यटक घूमने व पिकनिक मनाने पहुँच रहे है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलांजकुडुम जलप्रपात घूमने गये दो युवक एक अन्य युवक को डूबते देख बचाने के लिए कूद गये जिससे डूबने वाला तो बच गया किंतु बचाने के लिए कूदे दोनों युवक बह गये जिसकी खोजबीन रात भर   गोताखोरों द्वारा की गई किंतु दोनों के बॉडी नहीं मिल पाई है वहीं अंधेरा होने के कारण खोजबीन भी बंद कर दी गई जोकि सुबह फिर से खोजबीन जारी है । बता दें कि नवा गांव भावगीर व गितपहर निवासी पुलेश्वर उइके व सत्येंद्र सिन्हा दोनों ही मलांजकुडुम गये हुए थे तभी एक अन्य युवक मलांजकुडुम जलप्रपात के सबसे ऊपर स्थित नदी में डूब रहा था जिसे बचाने उक्त दोनों युवक नदी में कूद गये नदी में पानी ज्यादा होने के कारण बहाव ज्यादा था जिसके चलते दोनों युवक बह गये दोनों की खोजबीन की गई किंतु देर शाम तक दोनों की बॉडी नहीं मिल पाई।

 

इस सबन्ध में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि नवागांव भावगीर व गितपहर निवासी दो युवक नदी में डूब रहे एक अन्य युवक को बचाने कूदे जिसमें डूबने वाला युवक तो बच गया किंतु सत्येंद्र सिन्हा व पुलेश उइके दोनों तेज बहाव में बह गये देर शाम तक खोजबीन की गई किंतु दोनों का बॉडी नहीं मिल पाया है सुबह फिर से खोजबीन की जायेगी।