CG ब्रेकिंग : विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, 5 बदमाशों को किया तड़ीपार, कलेक्टर ने जारी किया आदेश....
छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में आचार संहिता के बीच चुनाव शांति से संपंन्न हों इसको लेकर अब अपराधियों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गयी है। सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार ने आदेश जारी कर 5 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया गया है।
भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा जिले में आचार संहिता के बीच चुनाव शांति से संपंन्न हों इसको लेकर अब अपराधियों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गयी है। सोमवार को कलेक्टर चन्दन कुमार ने आदेश जारी कर 5 आदतन अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार ने पुलिस से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है।
जिसके तहत ग्राम तरेंगा निवासी संजय साहू, ग्राम करही बाजार से अशोक कुमार साहू, अशोक कुमार निषाद, गांधी चौक बलौदाबाजार निवासी अभिषेक सराफ और भाटापारा नगर महासती वार्ड निवासी राहुल अग्रवाल को एक वर्ष के जिले की सीमा में प्रवेश करने से रोक लगा दी गयी है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है।
जिसमें 1 वर्ष के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग और बेमेतरा जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के लिए आदेश जारी किया गया है।
Pratigya Rawat
