राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में उज्जैन में सम्मिलित रहेंगे डॉ सौरभ निर्वाणी....बतौर प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिले सौरभ निर्वाणी....
Dr Saurabh Nirwani will be involved in Ujjain in Rahul Gandhi's India Jodo Yatra




Dr Saurabh Nirwani will be involved in Ujjain in Rahul Gandhi's India Jodo Yatra
नया भारत डेस्क : बेमेतरा के डॉ सौरभ निर्वाणी ,उज्जैन संभाग में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश करने के बाद राहुल गाँधी और भारत यात्रियों संग होंगे शामिल,इस तारतम्य में उन्हीने पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के संगठन विस्तार पर चर्चा की,डॉ सौरभ निर्वाणी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महसाचिव के सी वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय टीम में स्थान देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के पूर्व सांसद डॉ उदितराज के अनुसंशा पर मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का राज्य प्रभारी का दायित्व सौंपा है, डॉ निर्वाणी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिल उनके निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश के 52 जिलों में संगठनात्मक नियुक्ति करेंगे,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब तक मध्यप्रदेश में यात्रा के साथ मे रहेंगे...