Hydrogen Scooter In India: पेट्रोल के खर्चे से मिलेगा छुटकारा ! अब भारत में लॉन्च होगी हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर्स...

Hydrogen Scooter In India: Will get rid of the cost of petrol! Now hydrogen powered scooter will be launched in India, know price and features... Hydrogen Scooter In India: पेट्रोल के खर्चे से मिलेगा छुटकारा ! अब भारत में लॉन्च होगी हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर्स...

Hydrogen Scooter In India: पेट्रोल के खर्चे से मिलेगा छुटकारा ! अब भारत में लॉन्च होगी हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर्स...
Hydrogen Scooter In India: पेट्रोल के खर्चे से मिलेगा छुटकारा ! अब भारत में लॉन्च होगी हाइड्रोजन से चलने वाली स्कूटर, जानिये कीमत और फीचर्स...

Hydrogen Scooter: 

 

दुनिया भर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण के स्तर ने वाहन निर्माताओं को ग्रीन मोबिलिटी में स्विच करने के लिए प्रेरित किया है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अब तक जीवाश्म ईंधन का सबसे पसंदीदा विकल्प है. हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भी भविष्य के लिए एक व्यवहार्य समाधान बन सकते हैं. इसीलिए वाहन निर्माता कंपनियां इस ओर भी ध्यान दे रही हैं. (Hydrogen Scooter)

अमेरिका की स्कूटर निर्माता कंपनी ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में अपनी नई स्कूटर लॉन्च करने वाली है. यह स्कूटर न तो पेट्रोल से चलती है और ना ही ये इलेक्ट्रिक है. बल्कि इसे हाइड्रोजन से चलाया जाता है. कंपनी का कहना है कि वो भारत में हाइड्रोजन पॉवर्ड टू और थ्री व्हीलर गाड़ियां लॉन्च करेगी। (Hydrogen Scooter)

ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल इसके लिए भारत के गुजरात राज्य में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी शुरू करने वाली है जिसके लिए गुजरात के भुज की जमीन को चुना गया है. ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल के सीईओ और सह-संस्थापक हिमांशु पटेल ने शुक्रवार को ही यह घोषणा की है कि "बहुत जल्द भारतीय सड़कों पर हमारा पहला दोपहिया वाहन होगा, "चूंकि हमारी प्राथमिकता नए युग की गतिशीलता को चलाना है, इसलिए हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाले वाहन ट्राइटन ईवी के लिए स्वाभाविक प्रगति हैं." (Hydrogen Scooter)

EV भी बनाएगी कंपनी

ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत में ना सिर्फ हाइड्रोजन पॉवर्ड गाड़ियां बनाएगी बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भी करेगी, कंपनी ने पिछले साल हैदराबाद में अपनी आठ-सीटर एच इलेक्ट्रिक एसयूवी (H Electric SUV) से पर्दा उठाया था . कंपनी का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक कार, एसयूवी और पिकअप ट्रक बनाना है। जिसे भारत में बेचा जाएगा और अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी भेजा जाएगा. (Hydrogen Scooter)

600 एकड़ में यूनिट बन रही

गुजरात के भुज में ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल की यूनिट 600 एकड़ तक फैली जमीन में बन रही है, यह प्लांट 30 लाख वर्ग फुट में बनेगा। भारत में ट्राइटन ईवी द्वारा बनाए जा रहे हाइड्रोजन पॉवर्ड व्हीकल्स अहम्म्दाबाद के पास आणंद में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में किया जा रहा है. (Hydrogen Scooter)