Investment Tips: इस स्कीम में निवेश करे सिर्फ इतने रूपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे आपको लाखों रुपये तक का रिटर्न...

Investment Tips: Invest only this much money in this scheme, on maturity you will get returns of up to lakhs of rupees... Investment Tips: इस स्कीम में निवेश करे सिर्फ इतने रूपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे आपको लाखों रुपये तक का रिटर्न...

Investment Tips: इस स्कीम में निवेश करे सिर्फ इतने रूपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे आपको लाखों रुपये तक का रिटर्न...
Investment Tips: इस स्कीम में निवेश करे सिर्फ इतने रूपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे आपको लाखों रुपये तक का रिटर्न...

Investment Tips :

 

अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो अच्छी बात है। हम आपको PPF Account के बारे में बताएंगे। यहां निवेश करने पर न सिर्फ आपको अच्छा ब्याज मिलता है, बल्कि टैक्स छूट में भी मदद मिलती है। साथ ही यहां रिस्क की भी टेंशन नहीं रहती। ये एक सरकारी स्कीम है। जरूरत पड़ने पर इससे पैसा निकाला भी जा सकता है। (Investment Tips)

हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी सुकून भरी हो. इसके लिए वह खूब मेहनत करता और अच्छा पैसा भी कमाता है. पैसे को सही जगह निवेश करना भी जरूरी है. अगर आपको निवेश की सही रणनीति नहीं पता है तो आप अपने सपने अधूरे रह जाएंगे. बहुत लोग सरकारी और गैर-सरकारी की अलग अलग योजना में निवेश करते है.इस स्कीम में निवेश करने से अच्छे ब्याज के साथ-साथ आपको टैक्स में भी छूट मिलेगी. आइए जानते इस योजना के बारे में : (Investment Tips)

500 रुपये से खोल सकते हैं अकाउंट :

अगर आप PPF अकाउंट ओपन कराना चाहते है, तो इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा. ये एक सरकारी बचत योजना है इसलिए इसकी ब्याज दर सरकार तय करती है. PPF अकाउंट केवल 500 रुपये से शुरू किया जा सकता है. PPF Account में, आपको हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी रहता है. (Investment Tips)

हर साल करना होगा कम से कम 500 रुपये का निवेश :

PPF अकाउंट में निवेश करने पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. अगर आप साल भर में 500 रुपये जमा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है. इसे दोबारा चालू करने के लिए 50 रुपये पेनाल्टी के साथ बचा हुआ अमाउंट जमा करना पड़ता है. (Investment Tips)

7.1 फीसदी मिलता है ब्याज :

आप पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते है तो सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 साल तय किया गया है. यदि आप साल भर में 500 रुपये जमा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट डिफॉल्ट अकाउंट हो जाएगा. इसको दोबारा चालू करने के लिए 50 रुपये पेनाल्टी और बचा हुआ अमाउंट जमा करना होता है. (Investment Tips)

15 साल के बाद भी कर सकते हैं निवेश :

PPF Account के 15 साल पूरे होने पर आपको पूरा पैसा, जमा और ब्याज को मिलाकर वापस मिल जाता है. लेकिन, अगर आपको उस समय पैसे की जरूरत नहीं है तो उसे अगले 5 साल के लिए आगे भी बढ़वा सकते हैं. ये काम आप आगे पैसा जमा करते हुए भी जारी रख सकते हैं और, पैसा जमा करना बंद करके भी खाता जारी रख सकते हैं. (Investment Tips)

40 लाख रुपये तक मिलेंगे वापस :

PPF अकाउंट के 15 साल पूरे होने पर इसकी मैच्योरिटी हो जाती है. इस वक्त आपको करीब 40 लाख रुपये तक मिलते हैं. आइए बताते हैं कितने रुपये के निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा. 

  • 1000 रुपये महीने जमा करने पर- 3 लाख 15 हजार 572 रुपये मिलेंगे

  • 2000 रुपये जमा करने पर- 6 लाख 31 हजार 135 रुपये मिलेंगे

  • 3000 रुपये जमा करने पर- 9 लाख 46 हजार 704 रुपये मिलेंगे

  • 4000 रुपये जमा करने पर- 12 लाख 72 हजार 273 रुपये मिलेंगे

  • 5000 रुपये जमा करने पर- 15 लाख 77 हजार 841 रुपये मिलेंगे

  • 10000 रुपये जमा करने पर- 31 लाख 55 हजार 680 रुपये मिलेंगे

  • 12000 रुपये जमा करने पर- 37 लाख 86 हजार 820 रुपये मिलेंगे

  • 12250 रुपये जमा करने पर- 39 लाख 44 हजार 699 रुपये मिलेंगे (Investment Tips)