Old Pension Scheme: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन योजना...
Old Pension Scheme: Great news for employees! The state government implemented the old pension scheme... Old Pension Scheme: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य सरकार ने लागू की पुरानी पेंशन योजना...




Old Pension Scheme:
वित्त विभाग ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के नियमों में बदलाव करने के आदेश दे दिए हैं.देशभर के लाखों कर्मचारियों की मांग को देखते हुए अब राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आदेश दे दिया है. दरअसल, राजस्थान सिविल सेवा अंशदाई पेंशन नियम 2005 को यानी नई पेंशन योजना एनपीएस को खत्म कर दिया गया है. (Old Pension Scheme)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की थी. राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर वेतन का 50% के रूप में देने का प्रावधान को कानूनी रूप से लागू कर दिया है. इसके तहत सरकार के नियमों में बदलाव की अधिसूचना जारी हो गई है. जिसके बाद 1 अप्रैल से एनपीएस के लिए कर्मचारियों की वेतन कटौती पूर्णता बंद कर दी गई थी. (Old Pension Scheme)
इस फैसले के अंतर्गत 1 जनवरी, 2004 और उसके बाद सरकारी नौकरी में आए कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर पुरानी पेंशन लेने का पात्र बनाया गया है. इसके तहत 31 मार्च, 2022 से पहले जो कर्मचारी अपनी सेवा से एग्जिट हो गए हैं, उन्हें भी इस नियम के हिसाब से पेंशन के लाभ इस साल अप्रैल से दिए जाएंगे. (Old Pension Scheme)
गौरतलब है कि प्रदेश में 1 अप्रैल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में आने वाले कर्मचारियों को नई पेंशन स्कीम में लिया गया था. अब राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल से नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों के वेतन से हर महीने बेसिक की 10 फीसदी कटौती बंद कर दी है. गौरतलब है कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों-अफसरों के वेतन से कटने वाला लगभग 39000 करोड़ पैसा पीएफआरडीए में जमा है. (Old Pension Scheme)
अब इस ऐलान के बाद राज्य सरकार पुरानी पेंशन का नियमों में प्रावधान करके केंद्र सरकार की एजेंसी पीएफआरडीए में जमा पैसा वापस मांगेगी. पीएफआरडीए को ओल्ड पेंशन बहाली के आदेश और अधिसूचना के साथ लेटर भेजा जाएगा. दरअसल, अब इस घोषणा के बाद राज्य सरकार के पास प्री मैच्योर एग्जिट का आधार बन गया है (Old Pension Scheme)