LIC Jeevan Tarun Policy Plan: बच्चा बन जाएगा लखपति, LIC की इस योजना में लगाए प्रतिदिन 150 रुपए मिलेंगे 28 लाख... .
LIC Jeevan Tarun Policy Plan: Child will become a millionaire, LIC will get 28 lakh rupees per day by investing 150 rupees in this plan... LIC Jeevan Tarun Policy Plan: बच्चा बन जाएगा लखपति, LIC की इस योजना में लगाए प्रतिदिन 150 रुपए मिलेंगे 28 लाख...




LIC Jeevan Tarun Policy :
नया भारत डेस्क : सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ किसानों सहित अन्य वर्गों के लोगों को मिल रहा है। जब देश में बीमा की बात आती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम मार्केट लीडर है। LIC अपनी योजनाओं के कारण बाजार में अपनी स्टेटस बनाए रखने में सक्षम है जो सभी उम्र और समाज के सभी वर्गों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। एलआईसी ने छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए भी एक प्लान जारी किया है। योजना का नाम एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी है। इसमें आप प्रति दिन 150 रुपये का भुगतान कर सकते हैं और अपने बच्चों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि योजना कैसे काम करती है। (LIC Jeevan Tarun Policy)
यदि आप प्रतिदिन 150 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप प्रति वर्ष 54000 रुपये बचा सकते हैं। यदि आप एलआईसी जीवन तरुण के प्रीमियम के रूप में इस राशि का भुगतान करते हैं, तो आप एक मामूली राशि के लिए एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं। (LIC Jeevan Tarun Policy)
ये हुई ना स्कीम
बच्चे की न्यूनतम उम्र 3 महीने और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। बच्चे के 20 वर्ष की आयु तक प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। जब आपका बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है, तो उसे वह पैसा मिल जाएगा जिसका उपयोग उनके कॉलेज की फीस या अधिक विवाह के भुगतान के लिए किया जा सकता है।
न्यूनतम बीमित राशि 75000 रुपये होगी। बीमा राशि के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है। अगर बच्चे की उम्र 12 साल है तो पॉलिसी की अवधि 13 साल होगी। इस मामले में न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये होगी। (LIC Jeevan Tarun Policy)
ऐसे मिलेंगे 28 लाख से ज्यादा
अगर आपका बच्चा 12 साल का है और आप 54000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपने 4,32,000 रुपये का निवेश किया। ऐसे में अब आठ साल और लॉक इन पीरियड के बाद आपको 8,44,500 रुपये मिलेंगे। इसकी कुल कीमत 2,47,000 रुपये है। लॉयल्टी बोनस 97,000 रुपये है। अगर आपका बच्चा 2 साल का है और आप अगले 18 साल तक रोजाना 171 रुपए निवेश करते हैं तो आपने 1089196 रुपए निवेश किए होंगे। (LIC Jeevan Tarun Policy)