Cheapest Power bank: बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहे ये पॉवर बैंक, बैटरी कैपेसिटी है बेहद जबरदस्त, जाने डिटेल...
Cheapest Power bank: These power banks are available at a very cheap price, the battery capacity is tremendous, know the details... Cheapest Power bank: बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहे ये पॉवर बैंक, बैटरी कैपेसिटी है बेहद जबरदस्त, जाने डिटेल...




Cheapest Power bank:
नया भारत डेस्क : कई बार लोग सफर के दौरान अपना चार्जर भूल जाते हैं. उस समय लोगों को अपने फोन को चार्ज करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे शानदार पॉवर बैंक के बारे में जिसे आप कम कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं इन पॉवर बैंक पर आपको काफी डिस्कॉउंट भी मिल रहा है जिसकी मदद से आप इसे सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. (Cheapest Power bank)
Cheapest Power bank URBN 20000 mAh Power Bank
आपको बता दें कि इस प्रीमियम पावर बैंक की कीमत करीब 4999 रुपए है लेकिन इस पर आपको करीब 51 प्रतिशत का डिस्कॉउंट मिल रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 2449 रुपए में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 20000 mAh की बैटरी कैपेसिटी उपलब्ध कराई गई है. (Cheapest Power bank)
MI Power Bank 3i 20000mAh
इसके बाद इस पॉवर बैंक में 20000mAh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है. इस शानदार पॉवर बैंक को आप महज 2,149 रुपए में खरीद सकते हैं. ये पावर बैंक शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन के साथ आता है जिससे इसमें शॉर्ट सर्किट का खतरा भी नहीं रहता है. इसके अलावा ये फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. (Cheapest Power bank)
FLiX 10,000mAh Slim Power Bank
इसके बाद इस पॉवर बैंक पर आपको 67 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. डिस्कॉउंट के बाद इसकी कीमत मात्र 599 रुपए रह जाती है. इस पॉवर बैंक में आपको 10,000mAh की बैटरी कैपेसिटी भी दी गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया पॉवर बैंक खरीदना चाहते हैं तो ये पॉवर बैंक आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इसके अलावा आप इन्हें ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं. (Cheapest Power bank)