Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने केसीसी वाले किसानों के लिए किया ये का बड़ा ऐलान...जाने पूरी खबर...

Kisan Yojana: The central government has made a big announcement for the farmers with KCC ... know the full news ... Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने केसीसी वाले किसानों के लिए किया ये का बड़ा ऐलान...जाने पूरी खबर...

Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने केसीसी वाले किसानों के लिए किया ये का बड़ा ऐलान...जाने पूरी खबर...
Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने केसीसी वाले किसानों के लिए किया ये का बड़ा ऐलान...जाने पूरी खबर...

Kisan Yojana :

 

नया भारत डेस्क : किसान क्रेडिट कार्ड एक कृषि क्रेडिट कार्ड है ! इस प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) होना एक ऐसी चीज है जिससे बहुत से लोग अनजान हैं ! किसान क्रेडिट कार्ड जो किसानो के लिए बनाई गई है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को कम दरों पर लोन दिया जाता है. इस स्कीम का खासियत यह है कि 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है.अब इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है. प‍िछले द‍िनों व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को ध्‍यान में रखते हुए बैंकों को द‍िशा-न‍िर्देश द‍िये हैं. (Kisan Yojana)

आसानी से कर्ज देने की अपील :

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों से ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होल्‍डर्स को आसानी से कर्ज देने की अपील की है. व‍ित्‍त मंत्री ने कुछ द‍िन पहले पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ लंबी बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने तकनीक को उन्नत बनाने में रीजनल रूरल बैंकों (Regional Rural Banks) की मदद करने को कहा था. (Kisan Yojana)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का र‍िव्‍यू क‍िया :

बैठक के बाद मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बताया था क‍ि व‍ित्‍त मंत्री ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Yojana) का र‍िव्‍यू क‍िया. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर व‍िचार क‍िया क‍ि कैसे संस्थागत ऋण क‍िसानों के ल‍िए उपलब्ध कराया जा सके. वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने बताया था क‍ि बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ने की और मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र में लगे लोगों को केसीसी जारी करने पर चर्चा की गई.’ (Kisan Yojana)