Bank Merger News 2023 : देश के ये 3 बड़े बैंकों का होने जा रहा विलय, वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन किया जारी, जाने पूरी डिटेल...
Bank Merger News 2023: These 3 big banks of the country are going to be merged, Finance Ministry issued notification, know full details... Bank Merger News 2023 : देश के ये 3 बड़े बैंकों का होने जा रहा विलय, वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन किया जारी, जाने पूरी डिटेल...




Bank Merger News 2023 :
नया भारत डेस्क : तीन बड़े रीजनल रूरल बैंकों (RRB) का मर्जर होने जा रहा है. ऐसा हम नहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक नोटिफिकेशन ने बताया है. सोशल मीडिया जगह ही ऐसी है, जहां कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसे में बैंकों से जुड़ी इतनी बड़ी खबर हो, तो इसका वायरल होना तो बनता है. लेकिन क्या वाकई में सरकार ऐसे तीन बैंकों का मर्जर करने जा रही है? आइए जानते हैं इस बारे में वित्तीय सेवा विभाग (Department of Financial Services) ने आखिर क्या जरूरी जानकारी दी है. (Bank Merger News 2023)
कई सरकारी बैंकों का हो चुका है मर्जर
केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद में कई सरकारी बैंकों का मर्जर किया जा चुका है. अब सोशल मीडिया पर खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों के मर्जर का प्लान सरकार की तरफ से बनाया जा रहा है. इस समय बैंकों के एकीकरण को लेकर के कई तरह की खबरें सामने आ रही है. (Bank Merger News 2023)
किन बैंकों का नाम है शामिल?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार यूपी के 3 और बैंकों का मर्जर करने जा रही है. इस लिस्ट में बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक (Baroda Uttar Pradesh Bank), आर्यावर्त बैंक (Aryavart Bank) और प्रथमा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Prathama Uttar Pradesh Gramin Bank) का नाम है. (Bank Merger News 2023)
वित्त मंत्रालय ने गलत बताया नोटिफिकेशन
इस खबर को देखने को बाद में वित्त मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी खबरें फेक हैं. मंत्रालय का ऐसा कोई भी प्लान नहीं है. उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंकों के विलय पर वित्त मंत्रालय ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. (Bank Merger News 2023)
DFS विभाग ने दी जानकारी
इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने कहा है कि फिलहाल बैंकों के मर्जर को लेकर कोई भी प्लान नहीं है. इस तरह की सभी खबरें पूरी तरह से गलत हैं. नोटिफिकेशन के वायरल होने के बाद वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. इसके बाद DFS ने जानकारी दी है कि यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से गलत है. (Bank Merger News 2023)