CG BEMETARA:विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा किये जागरूक

CG BEMETARA:विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा किये जागरूक
CG BEMETARA:विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक..जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा किये जागरूक

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( डालसा / DLSA ) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में 05 जून , विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स मनीष कुमार साहू ,श्रीमती नेमेश्वरी सेन , सुश्री सोनिया सिंह , कु . प्राची तिवारी द्वारा ग्राम गर्रा , कारेसरा चौक , एवं ग्राम खाती , में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के बारे में बताते हुये कहा कि प्रकृति जीवन का सबसे बड़ा आधार है । साथ ही सुखा कचरा एवं गिला कचरा को किसी प्रकार अलग अलग कर उन्हें रिसायकल करके पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया गया । पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विभिन्न उपयोगी कानून पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के संबंध में जानकारी दी । पर्यावरण संरक्षण के लिये हर किसी को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूक होने कहा क्योंकि हरा - भरा पर्यावरण ही हमारे जीवन और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालता है । विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण से संबंधित विषय के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये मनाया जाता है ।