मितानिन दिवस के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष व सरपंच सचिव ने मितानिनों को साड़ी श्रीफल देकर किया सम्मानित।

मितानिन दिवस के अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष व सरपंच सचिव ने मितानिनों को साड़ी श्रीफल देकर किया सम्मानित।

लखनपुर सितेश सिरदार:–मितानिन दिवस के अवसर पर लखनपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लखनपुर नगर सहित आसपास गांव के मितानिन मौजूद रहे। लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम उपस्थित मितानिनो को मितानिन दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल से लेकर टीकाकरण तक मितानिनो द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। जनपद उपाध्यक्ष में उपस्थित मितानिनों को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही ग्राम चांदो के पंचायत भवन में ग्राम सरपंच सुनती बाई सचिव और सतनारायण साहू के द्वारा गांव के मितानिन को साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिरकोतंगा उपसरपंच सत्येंद्र राय, आईटी सेल मकसूद हुसैन, अजहर राम चौधरी, अनिल गुप्ता राजेश प्रजापति ,ग्राम चांदो सरपंच पति मोहर लाल , शिवपाल प्रजापति कपिल राजवाड़े सहित मितानित मौजूद रही।