साजा ब्लाक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर कृषि मंत्री चौबे को सौंपा ज्ञापन

साजा ब्लाक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर कृषि मंत्री चौबे को सौंपा ज्ञापन

 

साजा विकासखंड के शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शिक्षक समुदाय के विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से उनके रायपुर स्थित आवास में सौजन्य भेंट की।

संजू जैन
बेमेतरा:साजा विकासखंड के शिक्षक एलबी संवर्ग के सभी संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शिक्षक समुदाय के विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से उनके रायपुर स्थित आवास में सौजन्य भेंट की। ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से विकासखंड कार्यालय साजा में वेतन लेटलतीफी, के कारण वेतन रोकने आकस्मिक अवकाश में वेतन कटौती, समूह बीमा में भुगतान में विलंब, अनुग्रह राशि मे नगद भुगतान न किये जाने व शिक्षकों को अनावश्यक परेशान किए जाने जैसे मुद्दे के लिए चर्चित रहा है, और इस मुद्दे पर साजा के शिक्षक संघठन ने जिलाधीश बेमेतरा और जिला शिक्षाधिकारी बेमतरा को ज्ञापन सौंप कर सभी मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की गई थी।


इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षक संघठन ने कृषि मंत्री को कार्यालय में होने वाली गतिविधियों व शिक्षकों की समस्याओ के बारे में विस्तार से बताया है। 


इसके साथ ही विकासखंड मुख्यालय में शिक्षकों को संगोष्ठी व शैक्षणिक गतिविधियां सम्पन्न कराने में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

*इसके लिए एक स्वतंत्र भवन की आवश्यकता थी, शिक्षक भवन की शिक्षकों द्वारा मांग किए जाने पर मंत्री चौबे ने तुरंत हामी भर स्थान प्रदान करने की सहमति प्रदान की है, जिससे विकासखंड केशिक्षको में हर्ष व्याप्त है*


इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान अनुकंपा दिवंगत हुए शिक्षको को त्वरित अनुकंपा नियक्ति पर शासन व कृषि मंत्री को दिवंगत शिक्षक परिवार व सभी शिक्षकों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर शेष आवेदित अनुकंपा नियुक्ति की मांग व शिक्षाकर्मी रहने केदौरान दिवंगत शिक्षकों के आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी गई है।

 कृषि मंत्री से मुलाकात करने वालो में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता बसंत कौशिक, टीचर एसोसिशन के अध्यक्ष रोहित राजपूत, शालेय शिक्षक संघ केअध्यक्ष पवन साहू, नवीन शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत, सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अशोक ध्रुव, वरिष्ठ शिक्षक इंद्र कुमार कुंजाम, प्रदीप भुवाल, मनोज भुवाल, नरेश बघेल , दीपक राजपूत सहित सभी पदाधिकारी व शिक्षक शामिल थे।