बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) ने बावा मोहतरा पहुंचे जहां आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर...पोट्ठ लईका अभियान के तहत किये निरीक्षण




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह (IAS) अपने.अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत लगातार दौरा निरीक्षण ,कार्यालय में भी आये आमजनताओ से मुलाकात करके समस्याओं का तत्काल निराकरण भी कर रहे है और ग्रामीण भी SDM मैडम का प्रशांसा भी कर रहे है ...ऐसा ही अनुविभागीय क्षेत्र बावा मोहतरा पहुंच कर पोट्ठ लईका अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ से जानकारी लिए ग्राम के महिलाओं से भी जानकारी लिए महिलाओं के बीच नीचे में बैठ कर चर्चा किये
SDM सुरूचि सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं,ग्राम के महिलाओं को कुपोषण के लक्षण एवं कुपोषण को दूर करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि हमें उस समय पर ध्यान देना चाहिए जब बच्चा ठोस आहार खाना शुरू करता है क्योंकि उस समय में कुपोषण की संभावना अधिक होती है इसलिए माताओं को इस बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। इस दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के बेहतर संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से खुद को और बच्चों को बचाने के उपाय भी बताए। तिरंगा भोजन का महत्व बताए, यानी थाली में तिरंगे का रंग होना सफेद चावल, दूध और अंडे के लिए है, हरा रंग हरी सब्जियों के लिए है और केसरिया या पीला दाल, छोले, सोयाबीन, मांस आदि के लिए है। हमारी थाली में तीनों रंगों का होना संतुलित आहार के लिए महत्वपूर्ण है। सिर, बाथरूम का उपयोग करने के बाद हाथ धोने और भोजन करने से पहले हाथ धोने के महत्व के बारे में भी बताया गया।