CG BEMETARA:बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र जैन श्री संघ परपोडी के तत्वावधान में जैनत्व जागरण शिविर 2022 का आयोजन..शिविर प्रारंभ 22 मार्च से शिविर समापन एवं पुरस्कार वितरण 28 मार्च को




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा(परपोडी):जैन श्री संघ परपोड़ी के प्रबल पुण्योदय से जिनशासन के गौरव प्रज्ञानिधि आचार्य भगवन 1008 श्री विजयराज जी म.सा.की आज्ञानुवर्तनी शासनरत्ना मधुर व्याख्यानी परम पूज्य महासती श्री कीर्ती श्री जी म.सा. आदि ठाणा- 7 की पावन निश्रा में
जैन श्री संघ परपोडी के तत्वावधान में जैनत्व जागरण शिविर का भव्य आयोजन आज 22 मार्च से शुभारंभ होने जा रहा है जो समापन एवं पुरूस्कार वितरण 28 मार्च हो रखा गया है ,बालक/बालिका के लिए आयु सीमा 8 वर्ष से 24 वर्ष तक
महिलाओं के लिए25 वर्ष से 80 वर्ष तक
शिविर के विषय
22 मार्च : क्या Easy Going तपस्या हो सकती है ?
23 मार्च :कैसे करें अपनी Memory Sharp ?
24 मार्च : कौन है दुनिया में सबसे Secure ?
25 मार्च :जागता है जैनत्व , तो मिलती है मंजिल
26 मार्च :रखते है यदि ख्याल तो हो जाते है निहाल
27 मार्च : मोबाईल से प्यार तो बने जीवन बेकार
शिविर के संपूर्ण लाभार्थी:
नवकार महिला मंडल परपोडी
आयोजक :जैन श्री संघ परपोडी छत्तीसगढ़